अंबानी पार्टी में शाहरुख को पहचाना? लंबे बाल-दाढ़ी से बदला लुक, फैमिली संग किया एंजॉय

3 June 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश इटली में खत्म हो चुका है. बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स ने पार्टी में चार चांद लगाए.

शाहरुख का बदला लुक

सोशल मीडिया पर अंबानी बैश की अनसीन फोटोज वायरल हो रही हैं. कई सेलेब्स के लुक इन तस्वीरों में दिखे हैं.

इंटरनेट पर शाहरुख के लुक ने सभी को हैरान कर दिया है. क्रूज पार्टी के लिए किंग खान ने अपना लुक एकदम हटके रखा.

फोटोज में शाहरुख पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम संग चिल करते दिखे. उनके साथ रणबीर कपूर भी नजर आते हैं.

शाहरुख ब्लू सूट के साथ व्हाइट स्कार्फ पहने नजर आए. लंबे बाल, हल्की दाढ़ी, ग्लासेज और मिडिल पार्टेड हेयरडो ने उनके लुक को डिफरेंट बनाया.

फैंस ने एक्टर के लुक को हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से इंस्पायर बताया. यूजर ने लिखा- पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन सीक्वल लोडिंग? किसी ने लिखा- जॉनी डेप के जैसा लुक.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की एक फोटो भी सामने आई है. कपल बातचीत में मशगूल है. कियारा ड्रेस में स्टनिंग लगीं.

सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर की इटली में घूमते हुए तस्वीरों ने फैंस को क्रेजी किया हुआ है. तीनों फोटोज में गॉर्जियस लगीं.

अनंत-राधिका की 12 जुलाई को शादी होनी है. उनके वेडिंग फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे. मुंबई के जियो सेंटर में ये ग्रैंड वेडिंग होगी.