25 साल बाद मन्नत खाली कर रहे शाहरुख, परिवार संग किराये के घर में होंगे शिफ्ट, क्या है वजह?

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले 25 सालों से अपने सपनों के घर मन्नत में रह रहे हैं. फिल्म 'येस बॉस' की शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बंगले को पसंद किया था और फिर इसे खरीदा भी.

शाहरुख छोड़ रहे मन्नत

बीते 25 सालों में शाहरुख खान ने हर बड़ी छोटी खुशी को इस घर में सेलिब्रेट किया है. गमों का सामना भी उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर इसी घर में किया. हालांकि अब शाहरुख जल्द ही मन्नत को खाली करने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि शाहरुख अपने परिवार के साथ मिलकर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं. इसका कारण मन्नत का रेनोवेशन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मन्नत में रेनोवेशन का काम मई में शुरू होगा. बंगले में कुछ बड़े बदलाव किए जाएंगे जिसके लिए शाहरुख ने कोर्ट से इजाजत ली है. मन्नत एक ग्रेड 3 हेरिटेज स्ट्रक्चर है.

इसमें बदलाव के लिए सुपरस्टार को कोर्ट से इजाजत की जरूरत थी. अब इजाजत मिलने के बाद कुछ ही महीनों में मन्नत पर काम शुरू होने वाला है. ऐसे में शाहरुख परिवार संग बांद्रा के पाली हिल में शिफ्ट हो रहे हैं.

शाहरुख अपनी पत्नी गौरी, बेटे आर्यन-अबराम और बेटी सुहाना संग चार फ्लोर के लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे. बताया जा रहा है कि ये अपार्टमेंट उन्होंने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से किराये पर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पूजा कासा नाम की इस प्रॉपर्टी के लिए जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ लीव एंड लाइसेंस अग्रीमेंट साइन किया है.

अपार्टमेंट की इन चार फ्लोर पर शाहरुख खान और उनके परिवार के साथ-साथ एक्टर का स्टाफ और सिक्योरिटी टीम भी भी रहेगी. साथ ही इसमें ऑफिस स्पेस भी होगा.

इन चार फ्लोर के लिए शाहरुख खान हर महीने 24 लाख रुपये किराया देंगे. सूत्रों के मुताबिक, एक्टर और उनकी टीम प्रॉपर्टी की सेफ्टी और उनके परिवार की सुरक्षा पर भी काम कर रहे हैं.