59 के हुए शाहरुख, पर जश्न में डूबे फैंस नहीं कर पाए किंग खान का दीदार, पुलिस ने बंद किया 'मन्नत' का रास्ता

2 NOV

Input: Azaz Khan

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंग खान आज 59 साल के हो गए हैं.

SRK के बर्थडे पर निराश फैंस?

शाहरुख खान को बर्थडे पर दुनियाभर के फैंस से प्यार और गुड विशेज मिल रही हैं. फैंस किंग खान का बर्थडे किसी त्योहार की तरह जोरों-शोरों से मना रहे हैं.

अपने फेवरेट स्टार शाहरुख खान को बर्थडे विश करने और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हर साल की तरह इस बार भी भारी तादाद में एक्टर के बंगले 'मन्नत' जाने की कोशिश कर रहे हैं.

हजारों की संख्या में शाहरुख खान के फैंस बांद्रा इलाके में इकट्ठा हुए हैं, लेकिन इस बार मुंबई पुलिस किसी को भी शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' तक नहीं जाने दे रही है. पुलिस यह भी नहीं बता रही है कि रास्ते क्यों बंद किए गए हैं? 

किसी भी फैन को अंदर तक नहीं जाने दिया जा रहा है, जिस वजह से फैंस काफी मायूस हो रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस का कहना है पुलिस जो भी कर रही है, वो शाहरुख खान के हित में अच्छा ही कर रही है.

बता दें कि शाहरुख खान हर साल अपने बर्थडे पर घर की छत पर आकर फैंस से मुलाकात करते हैं. फैंस भी शाहरुख की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से मन्नत के बाहर जमा होते हैं. 

लेकिन इस बार शाहरुख खान ने घर की छत पर आकर फैंस से मुलाकात नहीं की. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने भी एक्टर के घर का रास्ता बंद कर दिया है, जिस वजह से फैंस काफी निराश हैं.

हालांकि, अब शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी लग्जरी कार में बैठकर मन्नत से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.