शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं. ऐसे में अब सुपरस्टार को बेटे के कलेक्शन की जैकेट पहने देखा गया है.
आर्यन के ब्रांड का नाम dyavol.x है. ऐसे में उनके ब्रांड का लोगो X रखा गया है. शाहरुख इसी लोगो वाली ब्लैक लेदर जैकेट पहने दिखे.
जैकेट पहने सुपरस्टार ने अपना फोटोशूट करवाया. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे X को मैंने अपनी स्लीव पर पहना है.'
शाहरुख खान के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद यूजर्स को प्रियंका चोपड़ा की याद आ गई है. यूजर्स X का मतलब प्रियंका निकाल रहे हैं और पोस्ट के मजे ले रहे हैं.
एक समय था जब शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का नाम साथ में जोड़ा जाता था. प्रियंका के एक इंटरव्यू से भी इस बात का इशारा मिलता माना गया था कि दोनों के बीच कुछ था. लेकिन कभी ये अफवाहें सच साबित नहीं हुईं.
आर्यन खान की बात करें तो वो dyavol.x नाम का लग्जरी ब्रांड लॉन्च कर रहे हैं. इस ब्रांड के विज्ञापन का निर्देशन भी आर्यन ने ही किया था. इसमें वो नजर भी आए.
बेटे को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान ने उनके विज्ञापन में काम किया था. इसके चर्चे भी खूब हुए. आर्यन के ब्रांड का लिमिटेड कलेक्शन 30 अप्रैल को लॉन्च होगा.
वैसे शाहरुख खान के फोटोज को देख उनके रफ एंड टफ लुक की तारीफें भी फैंस कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि सुपरस्टार कमाल और हैंडसम लग रहे हैं. वहीं कुछ ने फिल्म 'जवान' की अपडेट्स की मांग की है.
यूजर्स शाहरुख की नई फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि एक्टर अपनी फिल्म को लेकर जल्द नई अपडेट दें. डायरेक्टर एटली की इस फिल्म में किंग खान की हीरोइन नयनतारा हैं.