मन्नत में चल रहा काम, गौरी खान ने बेचा करोड़ों का फ्लैट, मिला बड़ा फायदा

2 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने मुंबई के दादर स्थित अपना करोड़ों का फ्लैट बेच दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस डील से काफी फायदा हुआ है.

गौरी ने बेचा फ्लैट

स्क्वायर यार्ड्स को मिले दस्तावेज के मुताबिक, गौरी ने ये डील मार्च 2025 में की थी. उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को 11.61 करोड़ रुपये में बेचा है.

ये प्रॉपर्टी Kohinoor Altissimo में स्थित थी. गौरी का फ्लैट बिल्डिंग की 21वीं फ्लोर पर था. ये 2000 स्क्वायर फुट के एरिया में बना था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान ने ये फ्लैट अगस्त 2022 में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसने बेचने के बाद उन्होंने 37 परसेंट का मुनाफा कमाया है.

इससे कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अपने घर मन्नत को छोड़ने वाले हैं. इसकी वजह बंगले में रेनोवेशन का काम होना है.

मन्नत की रेनोवेशन में लगभग 2 सालों का वक्त लगेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें दो और फ्लोर जोड़ी जा रही हैं. इस बीच शाहरुख और उनका परिवार किराए के घर पर रहेगा.

शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें 2023 में 'पठान', 'जवान', और 'डंकी' जैसी फिल्मों में देखा गया था. जल्द वो 'किंग' में बेटी सुहाना संग नजर आएंगे.