21 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं. एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ उनके नम्र व्यवहार और नखरे न दिखाने की आदत की तारीफ अक्सर लोग करते हैं.
शाहरुख खान अपने एक्टिंग टैलेंट से बॉलीवुड के बादशाह बने हैं तो वहीं अपने व्यवहार से उन्होंने लोगों का दिल जीता है. अब सुपरस्टार से जुड़ा किस्सा एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने सुनाया है.
मैशेबल इंडिया संग बातचीत में तिग्मांशु ने शाहरुख खान को लेकर बात की. उन्होंने फिल्म 'दिल से' में किंग खान संग काम किया था.
एक्टर ने कहा, 'शाहरुख बहुत नम्र इंसान हैं. मैं आपको बता नहीं सकता. दिल से के वक्त पर ही वो बड़े स्टार बन चुके थे.' फिल्म 'दिल से' में तिग्मांशु ने डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया था.
तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि फिल्म के लद्दाख शूट पर कोई वैनिटी वैन नहीं थी. ऐसे में शाहरुख बस की फ्लोर पर अपने लंच ब्रेक में सोते थे और किसी को उसमें आने के लिए मना भी नहीं करते थे.
उन्होंने कहा, 'हम लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे. मणि सर के साथ ये है कि आप रोड पर ट्रैवल कर रहे हो और फिर वो बीच में बोलेंगे कि भई यहां शूट करना है.'
'तो लंच के वक्त कोई वैनिटी वैन या कुछ नहीं होता था. तो जिस बस में हम ट्रैवल कर रहे थे, उसमें जो पैसेज होता है, शाहरुख लंच के बाद 30 मिनट की नींद वहां लेटकर लिया करते थे.'
'लेकिन हमारी (क्रू मेंबर्स) चीजें बस में होती थीं तो हम उसमें अंदर-बाहर आते-जाते रहते थे. कभी कभी हम उनके ऊपर से जैकेट लेने जाते थे लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा.'
'उन्होंने कभी नहीं कहा कि कोई बस में नहीं आएगा जब मैं सो रहा हूं. वो ऐसा कर सकते थे. वो पिक्चर के हीरो थे. अगर उन्हें सोना है तो उन्हें बिना डिस्टर्ब हुए वो वक्त मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
2018 में आई फिल्म 'जीरो' में तिग्मांशु ने शाहरुख के किरदार के पिता का रोल निभाया था. उन्होंने बताया कि सेट पर सुपरस्टार लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां देते और खाने का पूछते थे.