16 AUG 2024
Credit: Instagram
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार हैं. दोनों ने फिल्म वीर जारा, कल हो ना हो जैसी मूवीज में काम किया है.
ऑनस्क्रीन दोनों जितना फन करते हैं. ऑफस्क्रीन भी उनकी आपस में मस्ती चलती रहती है. इसका सबूत देता एक वीडियो सामने आया है.
शाहरुख और प्रीति का एक पुराना वीडियो वायरल है इसमें किंग खान का सेंस ऑफ ह्यूमर देखकर एक्ट्रेस हैरान रह जाती हैं.
शाहरुख ने कहा वो उन्हें प्रेग्नेंट कर सकते हैं. ये वीडियो प्रीति के एक टॉक शो का है. इसमें किंग खान ऑन कैमरा प्रीति से प्रेग्नेंसी का सवाल पूछते हैं.
एक्टर ने कहा- क्या तुम मां बनने वाली हो? सवाल सुनते ही प्रीति शरमा जाती हैं. उन्हें समझ नहीं आता कैसे रिएक्ट करना है.
फिर किंग कान ने कहा- मैं ऐसा कर सकता हूं. मैं तुम्हें प्रेग्नेंट बना सकता हूं. ये बात सुनकर प्रीति अनकंफर्टेबल हो जाती हैं.
एक्ट्रेस ने हंसते हुए सॉरी कहा. बोलीं- कैमरा गिर गया है शॉक में. सोशल मीडिया पर किंग खान का ये मजाक कईयों को वल्गर लगा.
शख्स ने लिखा- ये निराशाजनक है. ऑफेंसिव और वल्गर कमेंट है. दूसरे ने लिखा- ये कैसा मजाक है जिसने प्रीति को असहज कर दिया.
वहीं फैंस का मानना है एक्टर प्रीति संग फ्रेंडली रिलेशन शेयर करते हैं इसलिए ये बात बोली. दोनों एडल्ट हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं.