9 DEC
Credit: Instagram
मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी की फिल्म डिस्पैच 13 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. डार्क सब्जेक्ट और इंटीमेसी की वजह से इसकी चर्चा है.
मनोज ने फिल्म में इंटीमेट सीन्स किए हैं. जिसे लेकर उन्होंने बताया कि वो अनकंफर्टेबल रहे. अब फिल्म की एक्ट्रेस शहाना ने इस पर बात की है.
एक इंटरव्यू में शहाना ने बताया कि शूट शुरू होने से पहले उन्होंने वर्कशॉप अटेंड की थी. वहां मनोज संग उनका इमोशनल और साइकोलॉजिकल बॉन्ड बना.
वो कहती हैं- मुझे इंटीमेट सीन्स करने को लेकर कभी दिक्कत नहीं हुई. क्योंकि मैं ऐसे परिवार में पली बढ़ी हूं जहां शरीर की चेतना को गलत नहीं समझा जाता.
तो ये मेरी जिम्मेदारी हो जाती है कि ऐसे सीन्स के दौरान मैं सामने वाले को कंफर्टेबल फील कराऊं. शहाना ने अपनी पुरानी फिल्म का किस्सा भी सुनाया.
2008 में उनकी फिल्म रूबरू आई थी, जिसमें उन्होंने रणदीप हुड्डा संग 10 से ज्यादा किसिंग सीन्स दिए थे. वो कहती हैं- लोग कहते थे मैंने और रणदीप ने 14 बार किस किया था.
मैं कहती थी- तुम लोग बैठकर ये गिन रहे हो? वो बस बेसिक किस सीन थे. उन दिनों ऐसे सीन्स से लोगों को दिक्कत होती थी. लोग इन्हें देख नहीं पाते थे.
फिल्म में इतने किसिंग सीन थे क्योंकि दो किरदार साथ रहते थे. बाचतीत के बीच कपल का किस करना नेचुरल था. आज वक्त के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग टैबू नहीं रह गई है.
कैमरा के रोटेट होने, स्लो पैन शॉट्स और स्लो मोशन इफेक्ट्स की वजह से किसिंग सीन्स को बड़ा बनाया जाता था. लेकिन अब वो पहलू खत्म हो गया है.
शहाना के मुताबिक, उन्होंने अपने करियर में मेकअप आउट सीन्स ज्यादा किए हैं. लेकिन कभी उन्होंने इसे लेकर अपमानित महसूस नहीं किया.