आलिया भट्ट अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के बेहद करीब हैं. ऐसे में आलिया को दुल्हन के जोड़े में देखकर शाहीन काफी इमोशनल हो गई थीं.
शाहीन भट्ट यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. लेकिन अब Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आलिया और रणबीर की शादी से जुड़ी खास बातें शेयर की हैं.
शाहीन से पूछा गया कि आलिया की शादी में उनके पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान का क्या रिएक्शन था?
इसपर शाहीन बोलीं- मुझे नहीं पता, क्योंकि उनका रिएक्शन मैं देख ही नहीं पाई. मेरी आंखों में उस समय खुशी के आंसू थे.
मैं उस समय कुछ और देख ही नहीं पा रही थी. मेरे लिए वो बहुत ज्यादा इमोशनल मोमेंट था.
आलिया-रणबीर की शादी का पल बहुत खूबसूरत था, लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं है कि बाकी लोग उस चीज को कैसे सेलिब्रेट कर रहे थे. मैं अपने आप में ही बहुत ज्यादा खो चुकी थी.
आलिया अब एक मां बन चुकी हैं. वो अपने पति रणबीर और बेटी राहा संग रहती हैं. ऐसे में शाहीन अपनी प्यारी बहन को काफी मिस करती हैं. 34 साल की शाहीन ने कहा- हां, मैं आलिया संग रहना मिस करती हूं. लेकिन मैं उनके साथ काफी ज्यादा टाइम स्पेंड करती हूं.
शाहीन और आलिया एक दूसरे से इमोशमनली काफी अटैच्ड हैं. शाहीन जब डिप्रेशन से गुजर रही थीं, तब आलिया उनके साथ पिलर बनकर खड़ी रही थीं.
शाहीन ने जीजा रणबीर कपूर संग अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा शादी के बाद हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला. हम काफी हद तक एक जैसे ही हैं. रणबीर और मेरे बीच बहुत समानताएं हैं.
आलिया और रणबीर की शादी की बात करें तो उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को सात फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थामा था.
शाहीन अपनी बहन आलिया के साथ जीजू रणबीर संग भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. शाहीन की बात करें वो एक राइटर हैं. शाहीन लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं.