24 Jan
Credit: Shahid Kapoor
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पिछले 21 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. ये एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बड़े बेटे हैं.
शाहिद जब छोटे थे, तो पंकज और नीलिमा का तलाक हो गया था. इसका असर शाहिद पर काफी पड़ा. बचपन में एक्टर को स्कूल में बच्चे बुली करते थे.
शाहिद ने बताया कि जब पिता पंकज छोड़कर गए तो उनके दिल में एक खालीपन रह गया था. मैं दिल्ली में रहती थी. मैं 3 साल का था. पापा साल में एक बार मुंबई से मेरे से मिलने आते थे.
"जब मैं बाकी के बच्चों के पिता को देखता था तो बुरा लगता था. बच्चे काफी मतलबी होते हैं. जब आपका कोई पेरेंट नहीं होता है तो सभी आपको बुरा महसूस कराते हैं."
"बच्चे नहीं जानते थे कि वो मुझे कैसा महसूस करवा रहे हैं. वो अजीब होते हैं. लेकिन आखिर में मुझे लगता था कि मेरी लाइफ ही बर्बाद है. पर वो नादानी थी."
"जब आपके पास एक पेरेंट नहीं होता है तो आपकी लाइफ में कोई बैलेंस नहीं होता. हालांकि, मेरे नाना जी ने मुझे पाला है और उन्होंने पिता की कमी को पूरा करने की कोशिश की है."