28 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'देवा' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में शाहिद कपूर को बस की सवारी करते देखा जा सकता है. वीडियो मेन शाहिद भीड़ भरी बस के दरवाजे के पास खड़े नजर आ रहे हैं.
बस में शाहिद कपूर के आसपास कई लोग खड़े हुए हैं हालांकि किसी का भी उनपर ध्यान नहीं है. एक्टर ने जैकेट पहनी है और कानों में ईयरप्लग्स लगाए हुए हैं. शाहिद अपने फोन में व्यस्त हैं.
एक्टर की बस में मौजूदगी से अनजान लोग अपनी दुनिया में मस्त हैं. तो वहीं एक फैन ने उनपर ध्यान दिया और शाहिद कपूर का वीडियो बना लिया.
वीडियो शेयर करते हुए फैन ने लिखा- जब आप शाहिद कपूर को अपनी बहनों के बीच खड़े हुए देखें. इस वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि मुंबई में जनता को स्टार्स को देखने की आदत है.
वहीं बहुत से यूजर्स शाहिद कपूर के बस में सफर करने को फिल्म के प्रमोशन का तरीका बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि बिना सिक्योरिटी के बस में सफर करना दिखाता है कि शाहिद कितने डाउन टू अर्थ हैं.
फिल्म 'देवा' की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर रोशन एंड्रूज की ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.