29 JAN
Credit: Instagram
शाहिद कपूर अपकमिंग फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान दिया गया उनका बयान चर्चा में है.
दरअसल, शाहिद ने कुछ स्टार्स के एटीट्यूड पर तंज कसा था. जो अपनी मौजूदगी फील कराने के लिए स्टार पावर दिखाते हैं.
शाहिद का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने समझा कि उन्होंने सलमान खान पर कटाक्ष किया है. भाईजान के फैंस इस बात से भड़क गए.
अब हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में शाहिद ने बताया उन्होंने सलमान पर कमेंट नहीं किया था. कईयों ने उन्हें मैसेज कर इस बात को क्लियर करना चाहा.
शाहिद ने कहा- मेरे दिल में सलमान खान के लिए काफी इज्जत है. अगर मैं किसी को भला बुरा कहूंगा, तो वो मेरे सीनियर के लिए कभी नहीं होगा. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं.
मैं बस नॉर्मल बात कर रहा था. मैंने बात करने से पहले इस तरह से कुछ सोचा भी नहीं था. तो मैं क्लियर कर दूं ये उनके लिए नहीं था.
शाहिद ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया था कैसे कुछ सुपरस्टार्स हैं जो कमरे में एंट्री करते ही अपनी अहमियत को दिखाने लगते हैं.
एक्टर ने कहा था- आते ही कुछ लोग ऐसे रिएक्ट करते हैं कि मैं आ गया हूं. भाई वो दिख जाता है, 30 सेकेंड में पता चल जाता है. मैं उनसे कहूंगा बाकी लोगों की तरह आप भी आए हो, चिल करो.