ब्रेकअप से टूटा दिल, खूब रोया एक्टर, बोला- मैं खुद को खत्म करने की कगार पर था

2 Dec 2024

Credit: Shahid Kapoor

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बीते कई सालों में तरह-तरह के रोल अदा किए. दर्शकों के बीच अपनी चॉकलेटी बॉय की इमेज बनाई.

शाहिद ने बताया किस्सा

पर शाहिद की जिंदगी में एक मोमेंट ऐसा आया था, जब वो किसी को डेट कर रहे थे और उनका ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद वो टूट गए थे.

हाल ही में एक पॉडकास्ट में शाहिद ने बताया कि मैं सिर्फ एक बार सिसक-सिसक कर रोया हूं. वो भी तब जब मेरा किसी ने दिल तोड़ा था. 

"मेकअप वाले ने मेरा मेकअप किया और मैं रोने लगा. उसने मुझे रोका लेकिन मैं कन्ट्रोल ही नहीं कर पाया. मुझे लग रहा था कि मैं खत्म हो चुका हूं."

"मैं काम को लेकर कभी नहीं रोया. न मेरे कभी आंसू आए. पर हां, जब दिल टूटा था तो बहुत रोया हूं. सोसयाटी में देखा गया है कि मर्दों से लोगों को एक्स्पेक्टेशन होती है."

"बहुत कम उम्र में हम लोगों को सिखा दिया जाता है कि हमारा परिवार है और उसको हमें प्रोटेक्ट करना है. जब ब्रेकअप हुआ तो मुझे लगा कि अब सोसायटी में क्या बातें बनेंगी."

"पर मुझे खुद पर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए था. खुद को समझाना चाहिए था कि हमेशा हर समय मुझे ही चीजें नहीं करनी हैं. मुझे उस टाइम खुद को थोड़ा रिलैक्स करना चाहिए था, फालतू बातें नहीं सोचनी चाहिए थी."