पत्नी संग स्पॉट हुए शाहिद, पीछे पड़े पैप्स, गुस्से में बोले 'कबीर सिंह'- तमीज में रहो

23 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

शाहिद कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी फैंस की नजर रहती है.

शाहिद को आया गुस्सा

सोमवार, 22 अप्रैल की शाम शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ डिनर डेट पर निकले थे. डेट के बाद रेस्टोरेंट से निकलते हुए पैपराजी ने घेरा.

शाहिद और मीरा ने पैपराजी के लिए रेस्टोरेंट बाहर पोज किया. हालांकि जब एक्टर और उनकी वाइफ अपनी गाड़ी तक जाने लगे तो फोटोग्राफर उनका पीछा करने लगे.

ये बात एक्टर को पसंद नहीं आई. उन्होंने पैपराजी पर गुस्सा करते हुए कहा, 'प्लीज अब बस करो. तमीज में रहो.'

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस का कहना है कि पैपराजी को स्टार्स को उनका स्पेस देना चाहिए. वो भी इंसान हैं.

वहीं बहुत-से यूजर्स का कहना है कि शाहिद का मूड यूं ही खराब है. उन्हें एटीट्यूड आ गया है. कुछ ने शाहिद के गुस्से को कबीर सिंह मोड बता दिया है.

फिल्मों की बात करें तो शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' में देखा गया था. जल्द वो फिल्म 'अश्वत्थामा' में नजर आएंगे.