2 DEC 2024
Credit: Instagram
शाहिद कपूर की शादी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड की मीरा राजपूत से 2015 में हुई थी. तब वो महज 20 साल की थीं. दोनों में 14 साल का फर्क है.
शाहिद ने बताया कि मीरा से शादी करने के बाद, उन्हें लगता था कि फिल्मों और ग्लैमर की बड़ी बुरी दुनिया से उन्हें बचाने की जिम्मेदारी उनकी है.
क्योंकि मीरा फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आतीं तो वो यहां की दुनिया को समझने में दिक्कत होगी. शाहिद ने फे डिसूजा से इस बारे में बात की.
शाहिद बोले- जब हमारी शादी हुई, तो मैंने सोचा कि मुझे उसकी सुरक्षा करनी होगी, क्योंकि वो 20 साल की लड़की है, जो दिल्ली से आई है.
और ये फिल्मों और ग्लैमर की बड़ी बुरी दुनिया है, और हर कोई यहां पर बहुत जजमेंटल है. लेकिन शाहिद को समझ आया कि उनकी सोच गलत थी.
शाहिद ने कहा कि मीरा एक मजबूत और सॉलिड इंसान हैं, जो एक बहुत मजबूत परिवार से आती है और बहुत कॉन्फिडेंट और बेहद इंटेलिजेंट हैं.
शाहिद ने कहा, "वो बहुत जिद्दी है, और आपको जिद्दी होना चाहिए क्योंकि इसी तरह आप खुद को प्रोटेक्ट कर पाते हैं."
उन्होंने आगे कहा कि कैसे मीरा ने ये जाना कि शाहिद एक एक्टर हैं, लेकिन मीरा खुद सोशयली कितनी कम्फर्टेबल हैं.
वो उन पार्टियों में ज्यादा कम्फर्टेबल हो गईं, जिनमें मैं सालों से जाता रहा हूं...यहां तक कि इससे पहले कि मैं वहां कम्फर्टेबल हो पाऊं, मीरा हो जाती हैं.