'2 चम्मच-1 प्लेट', शादी से पहले इस हाल में रहते थे शाहिद, मीरा के आने से बदली जिंदगी

4 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल्स में से एक हैं. शाहिद और मीरा की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.

शादी के बाद बदली शाहिद की लाइफ

मीरा राजपूत से शादी करने के बाद शाहिद की जिंदगी काफी बदल गई है. एक्टर कई मौकों पर इस बारे में बात कर चुके हैं.

अब एक नए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि जब मीरा से उनकी शादी हुई थी, तब उनके घर में सिर्फ दो चम्मच और एक प्लेट थी.

Instant Bollywood संग इंटरव्यू में शाहिद से पूछा गया कि उनके घर का इंटीरियर किसने फाइनल किया? इसपर एक्टर ने कहा- मीरा और मैंने मिलकर ही घर का इंटीरियर डिसाइड किया है. 

जब हमारी शादी हुई थी, तब मैं एक घर में शिफ्ट हुआ था. मीरा भी उसी घर में आई थीं और उस घर से उन्हें काफी शिकायतें थीं.

मीरा कहती थीं- आपके पास घर में सिर्फ 1 प्लेट और 2 चम्मच हैे. आप रहते कैसे हो? मैंने जवाब दिया था कि मैं अकेले ही रहता हूं, आप क्या चाहती हो कि मैं कैसे रहूं. 

मीरा ने कहा था- घर में चम्मच का सेट तक नहीं है. कोई मेहमान आ गया तो कैसे सर्व करोगे. अब हमने नया घर ले लिया है तो उसको उसी तरह डिजाइन किया है, जैसे मीरा चाहती थीं. 

'हमारा नया घर हमने फैमिली के लिए बनाया है, जिसे तैयार करने में हम दोनों ने ही मेहनत की है.' 

शाहिद और मीरा ने साल 2015 में इंटीमेट वेडिंग की थी. कपल के दो बच्चे भी हैं. मीशा और जैन. शाहिद फैमिली संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.