12 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपने घर क लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि शाहिद ने थ्री सिक्स्टी वेस्ट, वर्ली के लग्जरी अपार्टमेंट को किराए पर चढ़ा दिया है.
जूम को मिले दस्तावेज के मुताबिक, शाहिद कपूर के इस घर की लीस 20.5 लाख रुपये से शुरू हो रही है. 5 साल के टर्म के खत्म होने पर ये 23.98 लाख रुपये हो जाएगी.
इस अग्रीमेंट में शुरुआती 10 महीने बिना किराए के होना भी लिखा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये घर 5395 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. इसका कार्पेट एरिया 573.78 स्क्वायर फुट है.
इसमें तीन कार पार्किंग स्पेस हैं. इस अपार्टमेंट में मई 2024 में 58.4 करोड़ रुपये में शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग मिलकर खरीदा था.
अपार्टमेंट का नया लीस अग्रीमेंट नवंबर 2024 में बनवाया गया है. इसमें 60 महीने रहने के लिए 1.23 करोड़ रुपये बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट देने होंगे. ये प्रॉपर्टी किराए से 4-5% मुनाफा कमाएगी.
मुंबई के वर्ली स्थित इस अपार्टमेंट को किराए पर चढ़ाकर शाहिद कपूर भी कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला जैसे सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए है.
इन सभी ने भी अपने लग्जरी अपार्टमेंट्स को किराए पर डाला हुआ है. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहिद कपूर को जल्द फिल्म 'देवा' में देखा जाएगा. रोशन एंड्रू इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.