शाहिद नहीं चाहते उनके बच्चे फिल्मों में करें काम, बोले 'आसान नहीं..मत आना'

23 Jan 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड में डांसिंग और एक्टिंग से अपना जलवा बिखेरने वाले एक्टर शाहिद कपूर का हर कोई दीवाना है.

शाहिद कपूर ने की बड़ी बात

शाहिद इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी फिल्मों के लिए कमर-तोड़ मेहनत करते हैं और पूरी लगन के साथ अपने किरदार को बड़े पर्दे पर प्ले करते हैं.

शाहिद फिल्मों में करीब 20 सालों से काम कर रहे हैं. एक्टर होने के साथ वो एक जिम्मेदार पिता भी हैं. वो हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे जहां उनसे उनके बच्चों के फ्यूचर के बारे में पूछा गया.

शाहिद से पूछा गया कि उनके बच्चे अपने पिता से वो क्या चीज है जो बतौर सीख लेना चाहेंगे, तो इसपर एक्टर ने जवाब दिया- हमेशा सही चीज करें.

'मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि सही चीज करूं. चाहे वो मुझे पसंद आए या किसी और को ना आए. चाहे वो चीज मेरा नुकसान ही क्यों ना कर रही हो, फर्क नहीं पड़ता. मैं सही चीज करूंगा.'

अपनी बातों में शाहिद ने खुलासा किया कि वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे एक्टिंग में आए. अगर वो आएंगे तो अपनी मर्जी से आएंगे, वो उनपर कोई दबाव नहीं डालेंगे.

'काफी सारी चीजे हैं जो मैं नहीं चाहूंगा कि वो मुझसे सीखें. मैं चाहूंगा वो और निडर बनें जो वो पहले से हैं. मैं नहीं चाहूंगा कि वो फिल्मों में आएं. कुछ और करें, बहुत अप एंड डाउन होता है यार. बहुत मुश्किल है.'

'अगर वो फिल्मों में काम करना चाहते हैं तो ये उनकी मर्जी है. लेकिन मैं कहूंगा कि कुछ आसान देखें. फिल्में काफी मुश्किल हैं.' शाहिद के दो बच्चे हैं- एक बेटे जैन कपूर और बेटी मीशा कपूर.

शाहिद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'देवा' को प्रमोट कर रहे हैं. उनकी फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा वो फिलहाल डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'उस्तरा' के शूट में बिजी हैं.