29 SEPT
Credit: IIFA Instagram
IIFA अवॉर्ड 2024 में बॉलीवुड सितारों ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से आग लगा दी. शाहरुख खान, विक्की कौशल, कृति सेनन समेत शाहिद कपूर की धांसू परफॉर्मेंस ने फैंस को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.
IIFA अवॉर्ड में शाहिद कपूर ने बाइक पर फुल स्वैग में रॉकिंग एंट्री की. इसके बाद एक्टर ने एक के बाद एक कई गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से धमाका कर दिया.
शाहिद कपूर ने स्टेज पर कृति सेनन के साथ भी रॉकिंग अंदाज में डांस किया. इसके बाद उन्होंने बॉबी देओल संग भी जमकर डांस किया.
प्रभु देवा संग 'मुकाबला' गाने पर शाहिद के किलर डांस से फैंस नजरें नहीं हटा पाए. शाहिद के साथ फैंस भी झूमते नजर आए.
वहीं, बॉबी देओल ने सिर पर गिलास रखकर एनिमल फिल्म से अपने डांस स्टेप को रीक्रिएट किया. बॉबी का डांस देख फैंस क्रेजी हो गए.
कृति सेनन ने भी अपनी दिलकश अदाओं से खूब समा बांधा. आईफा अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने 'एक दो तीन' पर खूब ठुमके लगाए.
वैसे आपको किसकी डांस परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा धमाकेदार लगी?