2 बच्चों की मां मीरा का ट्रांसफॉर्मेशन, फ्लॉन्ट किए ऐब्स, हेटर्स बोले- सांस तो ले लो

23 Aug 2024

Credit: Yogen shah/Insta

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत किसी स्टार से कम नहीं हैं. 2 बच्चों की मां होने के बावजूद उनकी फिटनेस कमाल की है.

ट्रोल हुईं मीरा राजपूत

बीती रात मीरा को एक इवेंट में देखा गया. यहां उनकी ब्यूटी, फिटनेस ने सबको हैरान किया. वो किसी डीवा से कम नहीं लगीं.

मीरा पैप्स को पोज देते हुए अपने ऐब्स फ्लॉन्ट करती दिखीं. ब्लैक टैंक टॉप, मैचिंग पैंट्स को उन्होंने शॉर्ट जैकेट संग टीमअप किया.

ओपन हेयर्स और न्यूड मेकअप के साथ मीरा ने अपने लुक में चार चांद लगाए. उनका ये लुक बेहद ग्लैमरस था.

लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है मीरा राजपूत के टोन्ड ऐब्स की. फैंस का कहना है 2 बच्चों की मां की फिटनेस के वो कायल हो गए हैं.

लेकिन कई हेटर्स भी हैं जिन्होंने स्टारवाइफ के ऐब्स का मजाक उड़ाया है. उन्हें लगता है मीरा के ऐब्स इतने शार्प नहीं हैं, जितना वो फ्लॉन्ट कर रही हैं.

कुछ यूजर्स ने मीरा के ऐब्स को फेक बताया है. शख्स ने लिखा- इतना ज्यादा ब्रॉन्जर अप्लाई किया है. एक ने लिखा- सांस तो ले लो बहन.

एक वीडियो में मीरा एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा से मिलती हैं. उस दौरान उनके ऐब्स नजर नहीं आते.

हेटर्स के इन कमेंट्स का फैंस जमकर जवाब देते दिखे. उनका कहना है मीरा के ऐब्स हैं इसलिए दिख रहे हैं. ट्रोल्स को बस बहाना चाहिए

मीरा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं. लेकिन शाहिद कपूर संग शादी के बाद वो शोबिज का हिस्सा बन गई हैं. अक्सर पार्टीज, इवेंट्स में दिखती हैं.