6 FEB
Credit: Yogen Shah
बीती रात जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म लवयापा की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां तीनों खान साथ नजर आए.
आमिर ने बेटे की फिल्म देखने के लिए अपने खास दोस्त सलमान और शाहरुख खान को इंवाइट किया था.
सच्ची दोस्ती निभाते हुए सलमान और शाहरुख फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचे. आमिर ने दोनों खान का जोरदार स्वागत किया था.
शाहरुख ने गर्मजोशी के साथ आमिर से मुलाकात की. उन्होंने आमिर को गाल पर किस किया. फिर दोनों गले मिले. ये याराना कैमरे में कैद हो गया है.
सलमान-शाहरुख संग आमिर ने पैप्स को पोज दिए. जुनैद संग भी दोनों खान्स ने फोटो क्लिक कराई. सलमान की स्वैग वाली एंट्री ने फैंस का दिल जीता.
उनकी जीन्स ने लोगों का ध्यान खींचा. जिस पर लिखा था- Love Now Cry Later. तीनों खान्स को साथ देखकर फैंस ने इनके स्क्रीन पर रीयूनियन की डिमांड कर डाली है.
बात करें लवयापा की, ये मूवी 7 फरवरी को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें जुनैद संग खुशी कपूर भी नजर आएंगी. फिल्म का टाइटल सॉन्ग वायरल है.
लवयापा, जुनैद की दूसरी फिल्म है. इससे पहले आई उनकी मूवी महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. देखते हैं इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.