22 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इस समय सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि आज उनकी प्रिंसेस सुहाना का बर्थडे है और दूसरी ओर उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL फाइनल्स में पहुंच गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शाहरुख की टीम KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बना ली.
KKR फाइनल्स में पहुंचने वाली पहली टीम है. अपनी टीम की शानदार जीत के बाद शाहरुख स्टेडियम में जश्न मनाते नजर आए.
लेकिन फिर ऐसा क्या हो गया कि किंग खान को सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा से माफी मांगनी पड़ी? चलिए बताते हैं...
दरअसल, अपनी टीम की जीत के बाद शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और बेटे अबराम संग मैदान में उतरकर फैंस का उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे थे.
ऐसे में शाहरुख ने ध्यान नहीं दिया और वो अचानक लाइव कमेंट्री के बीच में आ गए.
पर जैसे ही किंग खान को इस बात का एहसास हुआ कि वो लाइव कमेंट्री के फ्रेम में आ गए हैं, तो उन्होंने बिना देरी करे और बिना झिझके मैदान में ही सुरेश रैना और आकाश से माफी मांगी और फिर उनसे हाथ मिलाकर उन्हें गले भी लगाया.
शाहरुख के इस स्वीट जेस्चर ने हर किसी का दिल जीत लिया. आकाश चोपड़ा ने शाहरुख से इंप्रेस होकर कहा- आपने हमारा दिन बना दिया.
शाहरुख की टीम की जीत पर उन्होंने कहा-आज तो बाजीगर का दिन है.
फैंस भी शाहरुख की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस का कहना है कि शाहरुख सच्चे किंग हैं.