बेटे के स्कूल फंक्शन में इमोशनल हुए शाहरुख, पापा को मुड़कर देखने लगीं सुहाना, फिर..

20 DEC

Credit: Instagram

गुरुवार को शाहरुख खान ने पत्नी गौरी और बेटी सुहाना संग छोटे बेटे अबराम के स्कूल का एनुअल डे फंक्शन अटेंड किया.

अबराम के स्कूल में शाहरुख

किंग खान ने बेटे के प्ले को चीयरअप किया. उनके एक्ट का वीडियो भी बनाया. अबराम के लिए जमकर तालियां बजाईं.

अबराम ने आराध्या संग मिलकर क्रिसमस प्ले में पार्टिसिपेट किया था. स्टारकिड की डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग की तारीफ हुई है.

फंक्शन के दौरान एक मोमेंट ऐसा आया जहां किंग खान इमोशनल नजर आए. स्कूल के कुछ बच्चों ने उनकी फिल्म स्वदेश के गाने पर डांस किया.

आइकॉनिक सॉन्ग 'ये जो देश है तेरा' पर स्टूडेंट के एक ग्रुप ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इस एक्ट में शाहरुख पूरी तरह खो गए थे.

वीडियो में एक्टर के साथ गौरी और सुहाना बैठी नजर आ रही हैं. किंग खान स्वदेश का गाना गुनगुनाते दिखे. बच्चों को चीयर अप भी कर रहे हैं.

इस दौरान किंग खान थोड़ा इमोशनल नजर आए. तभी सुहाना पापा की तरफ मुड़कर देखती हैं. बेटी को देख एक्टर चुप हो जाते हैं.

एनुअल प्रोग्राम में शाहरुख ने बच्चों संग फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' पर डांस किया. नीता अंबानी से एक्टर ने मुलाकात की.

सोशल मीडिया पर अबराम, तैमूर और आराध्या की परफॉर्मेंस के वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं. अमिताभ भी पोती आराध्या को सपोर्ट करने पहुंचे थे.