'जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है', शो के बीच तीनों बच्चों से ऐसा क्यों बोले शाहरुख खान? 

12 March 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख का चार्म, उनका स्वैग फैंस को क्रेजी कर देता है.

बच्चों के लिए क्या बोले शाहरुख

शाहरुख एक शानदार एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन पति और बहुत ही लविंग फादर भी हैं. शाहरुख अपने तीनों बच्चों के काफी करीब हैं.

अब एक अवॉर्ड शो में शाहरुख अपने बच्चों और पत्नी पर प्यार लुटाते दिखे. उन्होंने अपनी खूबसूरत स्पीच से फैंस का दिल जीत लिया. 

अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी स्पीच में किंग खान बोले- ये अवॉर्ड आर्यन के लिए है. सुहाना और अबराम के लिए है. गौरी के लिए भी है. 

शाहरुख ने फुल स्वैग में आगे कहा- ये मैसेज मेरे तीनों बच्चों और पत्नी के लिए है कि जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है. एंटरटेनमेंट भी जिंदा है. 

बच्चों के लिए शाहरुख खान की स्पीच को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें सच्चा फैमिली मैन बता रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- कितनी बार दिल जीतोगे शाहरुख सर, दूसरे ने लिखा- शाहरुख खान ही असली किंग हैं.  वहीं, कई लोग शाहरुख को अवॉर्ड मिलने पर बधाई दे रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. पिछले साल उनकी तीन बड़ी फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुईं.