बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए 2023 खुशियां लेकर आया. उनकी बैक टू बैक दो फिल्में ब्लॉकबस्टर हुई हैं. अब डंकी की बारी है.
e
राजकुमारी हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं किंग खान फैंस डंकी के शोज को लेकर क्रेजी होते दिखे हैं.
फैंस का मानना है डंकी से शाहरुख एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाले हैं. अब मूवी कितना कमाल दिखाएगी ये वीकेंड तक मालूम पड़ ही जाएगा.
फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आए, इससे पहले जानते हैं करीबन 120 करोड़ के बजट में बनी डंकी की स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली है.
शाहरुख खान फिल्म डंकी के प्रोड्यूसर हैं. इसलिए वो मूवी के प्रॉफिट शेयर का हिस्सा लेंगे. किंग खान इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं.
मूवी में विक्की कौशल के काम की तारीफ हो रही है. उन्हें अपने रोल के लिए 12 करोड़ फीस मिलने की खबरें हैं.
डंकी में शाहरुख की हीरोइन तापसी पन्नू बनी हैं. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. चर्चा है तापसी को 11 करोड़ फीस मिली है.
बोमन ईरानी पहले भी राजकुमार हिरानी संग फिल्म पीके और मुन्नाभाई एमबीबीएस में काम कर चुके हैं. डंकी के लिए उन्हें 15 करोड़ मिलने की खबरें हैं.
दिग्गज एक्टर सतीश शाह फिल्म डंकी में अहम रोल प्ले कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को 7 करोड़ फीस दी गई है.