पाकिस्तानी सिनेमा की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस माहिरा खान को बहुत-बहुत मुबारकबाद. 38 साल की माहिरा ने दूसरी शादी कर ली है.
माहिरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने संडे को निकाह करके एक दूसरे को अपना हमसफर बना लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा की शादी काफी रॉयल और इंटीमेट तरीके से हुई है. शादी में सिर्फ कपल के करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर माहिरा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वेडिंग फोटोज सामने आते ही फैंस और सेलेब्स कपल को अपना प्यार और ब्लेसिंग्स देने लगे हैं.
शादी में माहिरा ने खूबसूरत आइवरी कलर का ब्राइडल लहंगा पहना. मैचिंग जूलरी और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ माहिरा ने अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.
वहीं, एक्ट्रेस के हसबैंड सलीम क्लासिक ब्लैक शेरवानी में किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं.
शादी के फोटोज और वीडियोज में माहिरा और सलीम की खुशी साफ नजर आ रही है. दोनों की आंखों में खुशी के आंसू भी देखे जा सकते हैं. अपने ड्रीम मैन सलीम करीम संग अपनी नई जिंदगी का आगाज करके माहिरा भी बेहद खुश हैं.
बता दें कि माहिरा के हसबैंड सलीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं. ये कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिलिंग कंपनी है. सलीम इंटरप्रेन्योर होने के साथ डीजे भी हैं.
सलीम संग माहिरा की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी साल 2007 में अली असकरी से हुई थी. लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया था.
पहली शादी से माहिरा का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजलान है.
माहिरा की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं. माहिरा हमसफर, बोल, द लेजेंड ऑफ मौला जट जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं.
माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में भी नजर आ चुकी हैं. पाकिस्तान के साथ बॉलीवुड में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. माहिरा को शादी की ढेर सारी बधाई.