शाहरुख की हीरोइन ने रचाई दूसरी शादी, निकाह से पहले हुई इमोशनल, कौन है दूल्हा?

2 OCT 2023

Credit: Mahira Khan Fan Club

पाकिस्तानी सिनेमा की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस माहिरा खान को बहुत-बहुत मुबारकबाद. 38 साल की माहिरा ने दूसरी शादी कर ली है.

माहिरा खान ने की शादी

माहिरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने संडे को निकाह करके एक दूसरे को अपना हमसफर बना लिया है. 

श्वेता तिवारी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा की शादी काफी रॉयल और इंटीमेट तरीके से हुई है. शादी में सिर्फ कपल के करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए.

श्वेता तिवारी 

सोशल मीडिया पर माहिरा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वेडिंग फोटोज सामने आते ही फैंस और सेलेब्स कपल को अपना प्यार और ब्लेसिंग्स देने लगे हैं. 

श्वेता तिवारी 

शादी में माहिरा ने खूबसूरत आइवरी कलर का ब्राइडल लहंगा पहना. मैचिंग जूलरी और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ माहिरा ने अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.

श्वेता तिवारी 

वहीं, एक्ट्रेस के हसबैंड सलीम क्लासिक ब्लैक शेरवानी में किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

शादी के फोटोज और वीडियोज में माहिरा और सलीम की खुशी साफ नजर आ रही है. दोनों की आंखों में खुशी के आंसू भी देखे जा सकते हैं. अपने ड्रीम मैन सलीम करीम संग अपनी नई जिंदगी का आगाज करके माहिरा भी बेहद खुश हैं.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि माहिरा के हसबैंड सलीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं. ये कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिलिंग कंपनी है. सलीम इंटरप्रेन्योर होने के साथ डीजे भी हैं.

श्वेता तिवारी 

सलीम संग माहिरा की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी साल 2007 में अली असकरी से हुई थी. लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया था. 

श्वेता तिवारी 

पहली शादी से माहिरा का एक बेटा भी है, जिसका नाम  अजलान है.

श्वेता तिवारी 

माहिरा की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं. माहिरा हमसफर, बोल, द लेजेंड ऑफ मौला जट जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं. 

श्वेता तिवारी 

माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में भी नजर आ चुकी हैं. पाकिस्तान के साथ बॉलीवुड में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. माहिरा को शादी की ढेर सारी बधाई.

श्वेता तिवारी