शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने सोमवार को मुंबई के ताज होटल में अपनी बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की.
गौरी ने डिजाइन किया है मन्नत
इस खास मौके पर शाहरुख पत्नी को सपोर्ट करते दिखे. इवेंट में किंग खान ने बताया कैसे गौरी की इंटीरियर डिजाइनर की जर्नी शुरू हुई थी.
उन्होंने मन्नत को खरीदने, इसके रेनोवेशन का किस्सा सुनाया. बताया कैसे महंगे इंटीरियर डिजाइनर मिलने के बाद गौरी ने घर को डेकोरेट करने का टास्क लिया.
शाहरुख ने कहा- हम ताज होटल के सामने घर में रहते थे. ये मेरे डायरेक्टर का घर था. उन्होंने हमें यहां रहने की परमिशन दी थी. तब हमारे पासे ज्यादा पैसे नहीं थे.
मन्नत हमारे बजट से परे था. हमने किसी तरह से उसे खरीदा. लेकिन ये थोड़ा टूटा-फूटा था. इसके रेनोवेशन के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे.
हमने एक इंटीरियर डिजाइनर को बुलाया. उसने बताया कैसे वो घर डिजाइन करेगा. उसने हमें जो लंच परोसा वो मेरी महीने की सैलरी से ज्यादा था.
हमें लगा ये बहुत ज्यादा फीस मांगने वाला है. इसलिए मैंने गौरी से घर को रेनोवेट करने को कहा. गौरी ने अपना आर्टिस्टिक टैलेंट दिखाया.
शाहरुख ने बताया कैसे गौरी फॉरेन ट्रिप से घर के लिए यूनीक डेकोरेटिव आइटम खरीदती थी. थोड़ा-थोड़ा पैसा जोड़कर उन्होंने मन्नत को लैविश लुक दिया.
आज 27,000 स्कवैयर फीट में बने मन्नत की कीमत 200 करोड़ है. ये मुंबई का टूरिस्ट स्पॉट है और इंडिया के महंगे घरों में शामिल है.