पठान और जवान के बाद शाहरुख खान अब डंकी फिल्म से धमाका करने को तैयार हैं. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने दुबई पहुंचकर फिल्म का प्रमोशन किया. इस दौरान किंग खान ने रिलीज से पहले ही डंकी फिल्म का प्लॉट भी रिवील कर दिया है.
शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, डंकी उन सभी में काफी अलग है. किंग खान ने बताया कि डंकी एक लव स्टोरी है, लेकिन वैसी नहीं, जैसी उन्होंने अब तक की है.
शाहरुख बोले- हमने जब फिल्म को पहली बार देखा था. हमें लगा कि राजू सर ने एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म बनाई है, जो दिल को छू लेती है.
यह अपने देश के प्रति प्यार को दर्शाती है. डंकी में कुछ एक्शन भी है, जो राजकुमार हिरानी की अब तक की फिल्मों में नहीं देखा गया. फिल्म के कई सीक्वेंस मेरे लिए काफी नए थे.
शाहरुख ने कहा कि कई लोग अपना देश छोड़कर दूसरे मुल्कों में रहते हैं. कुछ लोगों ने दुबई को दूसरा घर बना लिया है. आप सभी अपने घर से दूर हैं, लेकिन आपने एक नया घर अपना लिया है.
लेकिन फिर भी आपको अपने घर से कितना प्यार है और वहां जाने की कितनी इच्छा है. ये पूरी फिल्म (डंकी) भी इसी बारे में है. जहां घर... वहां दिल.'
शाहरुख ने लोगों से अपील की कि वो अपने बच्चों, अपने पेरेंट्स के साथ फिल्म देखने जरूर जाएं, क्योंकि इसमें बहुत खूबसूरत बातें कही गई हैं.
डंकी की बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है. अब रिलीज के बाद इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखने वाली बात होगी.