KKR का धमाका, जीत के जश्न में डूबे शाहरुख, रिंकू सिंह को गले लगाकर बोले- ये भगवान का प्लान...

27 May 2024

Credit: Social Media 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक तरफ उनके लाडले बेटे अबराम का आज बर्थडे है और दूसरी तरफ उनकी टीम IPL 2024 की चैंपियन बन गई है.

KKR की शानदार जीत

जी हां, 26 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर जीत का परचम लहराया. 

अपनी टीम की शानदार जीत के बाद शाहरुख और उनका पूरा परिवार जश्न में डूबा नजर आया. किंग खान ने अपने तीनों बच्चों को खुशी से गले लगाया. 

आईपीएल 2024 में KKR की धमाकेदार जीत के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख अपनी टीम के खिलाड़ियों से फुल जोश में मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जीत के जश्न में डूबे शाहरुख खान स्टेडियम में चक्कर लगाते दिखे, तभी क्रिकेटर रिंकू सिंह खुशी से किंग खान को गले लगा लेते हैं.

तब शाहरुख की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहता. रिंकू और शाहरुख चिल्लाकर कहते हैं- गॉड्स प्लान बेबी. 

दरअसल, इससे पहले 16 अप्रैल को जब शाहरुख की टीम KKR, राजस्थान रॉयल्स से हारी थी, तब अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए शाहरुख ने यही शब्द कहे थे. 

उन्होंने गौतम गंभीर से कहा था- आप बुरा फील नहीं करो. हम बाउंस बैक करेंगे और अच्छा परफॉर्म करेंगे. आज ये गॉड का प्लान था. रिंकू जैसा कहते हैं कि अगली बार हम गॉड के बेहतर प्लान के साथ लौटेंगे.

अब जब शाहरुख की टीम ने IPL 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली, तो उन्होंने वही शब्द दोहराकर जीत का जश्न मनाया.