27 May 2024
Credit: Instagram
IPL 2024 में शाहरुख खान की टीम ने जीत का परचम लहराया. 10 साल बाद उनकी टीम चैंपियन बनी.
सोशल मीडिया पर किंग खान की चेन्नई के क्रिकेट ग्राउंड से फैमिली संग तस्वीरें वायरल हैं. कई फोटोज में वो ट्रॉफी के साथ दिखे.
लेकिन शाहरुख खान के हाथ में केकेआर की जीत की ट्रॉफी के अलावा एक और बेशकीमती चीज है, जिसपर लोगों की नजरें टिकी.
आईपीएल फिनाले के दिन एक्टर के हाथ में Richard Mille ब्रांड की महंगी घड़ी देखी गई. इसकी कीमत 4,98,97,471 करोड़ है.
करोड़ों की इस वॉच के साथ किंग खान की फोटोज वायरल हैं. फैंस का मानना है ये घड़ी उनके स्पोर्टी लुक के साथ मैच होती है.
शाहरुख खान अपने स्टाइल से फैंस को हमेशा मुरीद करते हैं. क्रिकेट फील्ड पर उनका स्वैग देखने लायक होता है.
आईपीएल मैच के बाद शाहरुख ने फैमिली संग पूरे ग्राउंड की परेड की थी. सबके चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आई.
किंग खान के मुताबिक, केकेआर की जीत भगवान का प्लान था. उन्हें और सुहाना खान को इमोशनल होते हुए भी देखा गया.