13 July 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब पति-पत्नी बन चुके हैं. 12 जुलाई को दोनों सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए हैं.
अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड सितारों ने खूब धूम मचाई. सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह से लेकर शाहरुख खान भी पहुंचे.
अंबानी परिवार के जश्न में शाहरुख खान ने बच्चन परिवार संग खास मुलाकात की. दोनों की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि शाहरुख खान सबसे पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पत्नी से मिलें. शाहरुख ने उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते किया.
शाहरुख फिर सचिन तेंदुलकर से भी हाथ मिलाते नजर आए.
इसके बाद शाहरुख खान ने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
अमिताभ के बाद शाहरुख ने जया बच्चन के पैर छूकर उनका भी आशीर्वाद लिया. शाहरुख से मिलकर जया और अमिताभ काफी खुश दिखे. फैंस शाहरुख के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
बच्चन परिवार, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अनंत-राधिका की शादी के इनसाइड वीडियो फैंस का दिल जीत रहे हैं.