13 Sept 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड का पवर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं.
एक्ट्रेस अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं और ऐसे में सभी चाहने वाले उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं.
12 सितंबर को शाहरूख खान भी आधी रात दीपिका से मिलने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे.
रिपोर्ट्स से मुताबिक, शाहरुख ने अस्पताल में दीपिका से मुलाकात की. उनकी नन्ही राजकुमारी का हाल जाना और उसे प्यार-आशीर्वाद दिया.
शाहरुख का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें हाई सिक्योरिटी के बीच अस्पताल की ओर जाते हुए देखा गया.
शाहरुख खान से पहले मुकेश अंबानी भी दीपिका पादुकोण से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी. 6 साल बाद कपल ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे का ग्रैंड वेलकम किया है.