31 Aug 2024
Credit: Shailesh Lodha
टीवी के पॉपुलर एक्टर शैलेश लोढ़ा के सिर से पिता का साया उठ चुका है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने पिता श्याम सिंह लोढ़ा का अंतिम संस्कार किया. उन्हें अलविदा कहा.
शैलेश, अपने पिता के बेहद करीब थे. वो उन्हें बहुत मानते थे. सोशल मीडिया पर पिता के अंतिम संस्कार का एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो नम आंखों से उन्हें अलविदा कहते दिख रहे हैं.
शैलेश वीडियो में अपने कंधे पर पिता की अर्थी उठाते दिख रहे हैं. उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. हाथ जोड़कर वो उनके सामने खड़े हैं.
वीडियो कैप्शन में शैलेश ने लिखा- जिन के कांधो पर बैठ दुनिया देखी, आज मेरे कंधे पर बैठ दुनिया से चले गए. मैं जानता हूं पापा, आप ऊपर भी सिर्फ मुस्कराहट बांट रहे होंगे.
इससे पहले जब पिता के निधन की बात शैलेश ने फैन्स को दी थी तो उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. शैलेश ने लिखा था- जो भी हूं आप की परछाई हूं. आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया.
"आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता. एक बार फिर से कह दीजिए ना. बबलू." ये लिखते हुए शैलेश की आंखें नम हो गई थीं.
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का रोल निभाया था. इस रोल से इन्हें घर-घर में पहचान मिली.