'शाका लाका बूम बूम' के 'संजू' ने की सगाई, सामने आई पहली फोटो, कौन है होने वाली दुल्हन?

23 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के हिट शो 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का किरदार निभाकर फेमस हुए किंशुक वैद्य ने फैंस को सरप्राइज दिया है. 33 साल के किंशुक ने सगाई कर ली है.

किंशुक वैद्य ने की सगाई

फैंस के लिए इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा था कि उनके फेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट किंशुक वैद्य अब 33 साल के हो गए हैं. इस बीच उन्होंने इंटीमेट सेरेमनी में सगाई भी रचा ली है.

किंशुक ने अपनी मंगेतर के साथ एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें दोनों अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.

कपल ने मैचिंग ब्लू आउटफिट पहने हैं. एक्टर कुर्ता पायजामा पहने हैं तो वहीं उनकी मंगतर ब्लू साड़ी पहने हैं. दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

किंशुक की सगाई से फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है. कई के मन में सवाल भी हैं कि आखिर एक्टर की होने वाली दुल्हन कौन है? आइए हम बता देते हैं.

किंशुक वैद्य ने इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल से सगाई की है. दोनों काफी वक्त से रिश्ते में थे. दीक्षा टेलीविजन से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक में फेमस है. 

हाल ही में रिलीज हुई हिट सीरीज 'पंचायत' के सीजन 2 के एक आइटम सॉन्ग को दीक्षा ने कोरियोग्राफ किया था.

इसके अलावा टीवी शो 'शिव शक्ति' में भी वो बतौर कोरियोग्राफर काम करती है. दीक्षा ने मंगेतर किंशुक के म्यूजिक वीडियो 'चन्ना वे' को भी कोरियोग्राफ किया था.

दीक्षा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताती है कि उन्हें सिम्पल लाइफ जीना और कैमरा के पीछे रहना पसंद है. कपल को फैंस और सेलेब्स ने ढेरों बधाई मिल रही हैं.