'शाका लाका बूम बूम' एक्टर ने रचाई शादी, मंडप पर नई दुल्हन संग हुआ रोमांटिक, सामने आई पहली फोटो

23 Nov 2024

Credit: Social Media

बधाई हो! पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का रोल प्ले करने वाले एक्टर किंशुक वैद्य ने शादी कर ली है. एक्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

एक्टर ने की शादी

किंशुक वैद्य ने 22 फरवरी को अपनी लेडी लव दीक्षा नागपाल संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की है. दोनों की शादी मुंबई के अलीबाग में हुई है. 

किंशुक व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में दूल्हा बने. उन्होंने रेड पगड़ी पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. दूल्हा बनकर वो काफी जंच रहे हैं. 

वहीं, दूसरी ओर दीक्षा नागपाल साड़ी में दुल्हन बनीं. उन्होंने महाराष्ट्रियन ब्राइडल लुक कैरी किया. दुल्हन के जोड़े में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

किंशुक और दीक्षा की शादी में दोनों के परिवारवाले, करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. कई टीवी सितारों ने भी किंशुक की शादी में शामिल होकर उनके वेडिंग डे को स्पेशल बनाया.

शादी की वायरल तस्वीरों में किंशुक मंडप पर अपनी नई दुल्हन को गले लगाए नजर आए. दोनों ने मुस्कुराकर कैमरे को पोज भी दिया. 

किंशुक और दीक्षा एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. उन्हें फैंस और सेलेब्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

बता दें कि किंशुक ने अगस्त के महीने में दीक्षा संग सगाई कर हर किसी को सरप्राइज किया था. अब दोनों शादी करके पति-पत्नी बन चुके हैं. 

वहीं, किंशुक की दुल्हनिया दीक्षा की बात करें तो वो पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. वो कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. हाल ही में आई फिल्म 'भूल भुलैया 3' में भी उन्होंने कोरियोग्राफी की थी.