20 Sep 2024
Credit: Shakespeare Tripathi
एडल्ट मूवी स्टार शेक्सपियर त्रिपाठी, पेशे से मॉडल और टीवी एक्टर रह चुके हैं. पर अब ये ओटीटी की दुनिया में काफी बड़ा नाम बन गए हैं.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शेक्सपियर ने बताया कि मजबूरी के चलते वो इस एडल्ट सिनेमा के बिजनेस में आए. एक्टर को पैसों की जरूरत थी, जिसकी वजह से उन्होंने इसमें आने का निर्णय लिया.
शेक्सपियर ने कहा- इस इंडस्ट्री में कोई शौक से नहीं आता है. तो एक मैं ही हूं जो थोड़ा दिख गया ज्यादा. मेरे नाम की वजह से या फिर लुक्स की वजह से.
"मैं पहले एक्टर रह चुका हूं तो जब मैं फिल्में करता था तो उतने ही अच्छे से करता था, जितने अच्छे से मैंने टीवी किया है. इसलिए शायद लोगों ने नोटिस किया."
"बहुत सारे लड़के-लड़कियां हैं जो ये काम करके छोड़ देते हैं. भाग जाते हैं, शहर छोड़ देते हैं. मैं मुंबई छोड़कर जा नहीं सकता. बल्कि मेरे पेरेंट्स भी मुंबई में आकर रहने लगे हैं."
"मैं इस इंडस्ट्री में लगातार काम कर रहा हूं तो शायद इसलिए मैं पॉपुलर भी हो रहा हूं. तो इस इंडस्ट्री में सब पैसे के लिए आते हैं. शुरुआत में तो मैं भी पैसों के लिए ही आया था."
"मैं निजी जिंदगी में काफी लो फेज से गुजर रहा था. मेरा पहला शूट मैंने साल 2020 में किया था. लॉकडाउन लगा था. काम मेरे पास था नहीं. एक टीवी सीरियल कर रहा था वो भी बंद हो गया था. वो भी मुझे बहुत मुश्किल से मिला था."
"मुझे लगा कि अगर 1-2 फिल्में मैंने कर भी लीं तो पैसा आ जाएगा. लॉकडाउन के बाद मैं टीवी में वापसी कर लूंगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं इसी में ही रह गया."