5000 ऑडिशन दिए, फिर एक रात के मिले 2.5 लाख, एडल्ट स्टार ने सुनाई आपबीती

20 Sep 2024

Credit: Shakespeare Tripathy

एडल्ट मूवी स्टार शेक्सपियर त्रिपाठी को मुंबई आए हुए 8 साल हो गए हैं. पिछले 2-3 सालों में ही वो सक्सेसफुल हुए. वरना दर-दर भटक रहे शेक्सपियर को करीब 6 साल काम नहीं मिला.

शेक्सपियर का खुलासा

हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शेक्सपियर ने बताया कि बीते 8 सालों में मैंने करीब पांच हजार ऑडिशन्स दिए. हर जगह से रिजेक्शन मिला.

"मुझे कोई काम नहीं दे रहा था. जिस तरह के रोल्स मैं चाहता था, वो मुझे नहीं मिले. काम मिला था तो वो कुछ खास नहीं. कोई शो शुरू हुआ तो बंद भी उतनी ही जल्दी हो गया."

"मैंने बहुत स्ट्रगल किया. लॉकडाउन के बाद मेरी जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हुई. मैं एडल्ट मूवी स्टार जब बना तो मेरी किस्मत खुली."

"आज के समय में लोग मुझे मैसेज करते हैं और टाइम स्पेंड करने के लिए बुलाते हैं. जो प्रोफाइल मुझे फेक लगती है, वो मैं इग्नोर कर देता हूं."

"कई बार होटल तो कई बार घर पर मुझे बुलाया गया है. क्योंकि फीमेल्स को प्राइवेसी और सेफ्टी का डर रहता है. मुझे फिल्मों में जितना पैसा मिलता है, उससे ज्यादा वो लोग दे देती हैं."

"अभी तक मुझे 2 से ढाई लाख रुपये एक रात के मिल चुके हैं. आज के टाइम में उनमें से कुछ महिलाएं तो मेरी दोस्त भी हैं. मेरी बात होती रहती है."