'अच्छा है पति नहीं है', सेपरेशन के बाद सुकून में स‍िंगर, बताया क्यों लग रहा है ऐसा

21 मार्च 2023

क्रेडिट: Reuters/ FB/ AFP

इंटरनेशनल पॉप स्टार शकीरा 2022 में अपने बॉयफ्रेंड,फुटबॉलर जेरार्ड बटलर से अलग हुई थीं. 

शकीरा और जेरार्ड पीक

अब उन्होंने एप्पल म्यूजिक के साथ एक इंटरव्यू में बताया है कि ये ब्रेकअप कैसे उनके म्यूजिक करियर के लिए नई एनर्जी लेकर आया है.

शकीरा ने कहा, 'एक तरह से, पति का न होना अच्छा है... क्योंकि पता नहीं क्यों, ये मुझे पीछे खींच रहा था. अब मेरा काम करने का मन होता है.' 

शकीरा और जेरार्ड के दो बच्चे हैं. उनके पहले बेटे मिलान का जन्म 2013 में हुआ था. और छोटे बेटे साशा का 2015 में.

उन्होंने आगे कहा, 'अब मेरा गाने लिखने का मन करता है. मेरा म्यूजिक बनाने का मन करता है. ये मेरी जरूरत है, जो मुझे पहले महसूस होनी बंद हो गई थी.' 

जून 2022 में शकीरा और जेरार्ड ने अपना सेपरेशन अनाउंस किया था. इसके बाद शकीरा बच्चों को लेकर स्पेन के बार्सिलोना से मियामी, यूएस लेकर आ गई थीं. 

शकीरा ने कहा कि बच्चों से अपनी फीलिंग नहीं छुपानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब बड़े झूठ बोलते हैं तो बच्चे समझ जाते हैं और वो बस सच सुनना चाहते हैं. 

जेरार्ड पीक को शकीरा ने 2011 में डेट करना शुरू किया था और करीब 11 साल डेट किया था. लेकिन दोनों ने ऑफिशियली शादी नहीं की थी. जेरार्ड पर चीटिंग के आरोप भी लगे थे.