25 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के फेमस एक्टर और विलेन के रोल में मशहूर रहे शक्ति कपूर ने रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 में पार्टिसिपेट किया था.
शक्ति का ये कदम फैंस को बहुत हैरान कर गया था, लेकिन एक्टर ने ये फैसला अपनी बेटी श्रद्धा कपूर की वजह से लिया था.
शक्ति ने भले ही बिग बॉस के घर में 28 दिन बिताए थे, लेकिन उतने ही दिनों में उन्होंने अपने परिवार का दिल जीत लिया था.
शक्ति ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बेटी को प्रॉमिस किया था कि वो शराब से दूर रहेंगे. उनका मकसद शो को जीतना था ही नहीं.
शक्ति ने कहा- मैं वहां जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को ये साबित करने के लिए गया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं.
मुझे गर्व है कि मैं ये साबित कर सका. साथ ही, वो इस बात से भी खुश थे कि जब मैं कैप्टेन था तो घर में कोई झगड़ा नहीं हुआ.
मेरी बेटी श्रद्धा कहती है कि वो अगले जन्म में भी मेरी बेटी के रूप में जन्म लेना चाहती है. मेरी पत्नी को भी मुझ पर और शो में मेरे किए व्यवहार पर गर्व है.
उसने कहा था कि वो मुझसे पहले से कहीं ज्यादा प्यार करती है. इसलिए मैंने उससे कहा था कि मैं उसे एक और हनीमून पर ले जाऊंगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शक्ति आखिरी बार रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म में नजर आए थे. एक्टर हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा भी बने थे.