14 NOV 2024
Credit: Instagram
शक्तिमान के आइकॉनिक कैरेक्टर पर फिल्म बनने वाली खूब चर्चा में है क्योंकि रणवीर सिंह इसमें शक्तिमान बनेंगे इस पर एकमत नहीं हो पा रहा है.
शक्तिमान के कैरेक्टर को जीवंत करने वाले मुकेश खन्ना ने इस पर एतराज जताया था. उन्हें मनाने रणवीर सिंह उनके ऑफिस तक पहुंचे थे.
लेकिन एक्टर ने उन्हें खूब इंतजार कराया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी और सच बताया.
मुकेश बोले- नहीं. मैंने उसे इंतजार करने के लिए मजबूर नहीं किया. वो तीन घंटे तक बैठा रहा क्योंकि वो ऐसा करना चाहता था. वो मेरे ऑफिस आया, हमने एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय की.
वो एक शानदार एक्टर है, उसमें जबरदस्त एनर्जी है. लेकिन मैं तय करता हूं कि शक्तिमान का किरदार कौन निभाएगा. प्रोड्यूसर एक्टर्स को चुनते हैं, एक एक्टर प्रोड्यूसर को नहीं चुन सकता.
आप मेरे दफ्तर में आकर कहते हैं कि आप शक्तिमान बनना चाहते हैं, इसकी परमिशन आपको नहीं है. आप कहेंगे कि शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए किसी बड़े नाम की जरूरत है, तो ये सच नहीं.
शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए आपके पास एक चेहरा होना चाहिए. मुझे बताइए, अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की तरह क्यों नहीं बने? उन्होंने विग और नकली मूंछें लगाई थी.
अपने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर मुकेश ने आगे क्लेरिफाई करते हुए ट्वीट किया और लिखा- मैं अपने दर्शकों के एक वर्ग की गलत धारणा को स्पष्ट करने आया हूं.
मैं ही अगला शक्तिमान बनूंगा. ये पूरी तरह से गलत है. मैं क्यों कहूं कि मैं ही बनूंगा, जबकि मैं ही शक्तिमान हूं. अब जो बनेगा वो दूसरा होगा. ये मेरी क्रिएट की लेगेसी है.
आगे मुकेश ने कहा कि शक्तिमान आएगा. इसकी खोज अब भी जारी है. कौन होगा पता नहीं. एक्टर ने अपनी बातों से साफ कर दिया कि वो रणवीर सिंह को शक्तिमान नहीं बनते देखना चाहते.