छूने तक नहीं देते थे मुकेश खन्ना, शक्तिमान की गीता ने बताया कैसा था एक्टर का बर्ताव

5 NOV 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड शक्तिमान शो में गीता विश्वास के रोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने मुकेश खन्ना के साथ लंबा वक्त बिताया है. 

सीन्स कैंसिल कर देते थे मुकेश 

मुकेश खन्ना अब भले ही अपने फायर बोल की वजह से कॉन्ट्रोवर्सीज में रहते हों लेकिन वैष्णवी ने बताया कि शक्तिमान की शूटिंग के दौरान उनका बिहेवियर बेहद अलग था. 

वैष्णवी बोलीं- मुकेश जी के साथ काम करने का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था. मैं फिल्म बैकग्राउंड से आती हूं, कभी टीवी नहीं किया था. 

मैंने फिल्मों का वो माहौल देखा था जहां महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता रहा है. उन्हें अच्छी नजरों से नहीं देखते थे. 

मैंने कास्टिंग काउच जैसी भी चीजें झेली हैं. मैं अपने उसूलों पर खड़ी रहना पसंद करती थी इसलिए मुझे मौके भी नहीं मिल पाते थे तो मैंने टेलीविजन का रुख किया. 

जब मैंने मुकेश जी के साथ काम करना शुरू किया तो मैंने एकदम 360 डिग्री उलट पर्सनैलिटी देखी. औरतों के इज्जत देने वाला, यहां तक कि वो सीन्स में गले भी नहीं लगाते थे. 

कैंसिल कर देते थे. नो इंटिमेट सीन्स, नो हग, कुछ नहीं. मेरे साथ दो साल तक काम करने के बाद, जब वो कम्फर्टेबल हुए, तो उन्होंने जान लिया कि मैं कैसी हूं. 

तब जाकर वो मेरे साथ कम्फर्टेबल हुए. वो भी इतना कि मैं हाथ पकड़ सकती हूं. मुझे वो चीज बहुत अच्छी लगी. मुझे वो रिस्पेक्ट मिली उनसे जो फिल्मों में नहीं था. 

वैष्णवी ने आगे कहा- अब वो जो भी कह रहे हैं, लेकिन उन दिनों में वो कभी कुछ नहीं कहते थे. महिलाओं से वो 10 कदम दूर ही रहते थे, ये उनकी पर्सनैलिटी थी. 

हां लेकिन ये जरूर फील कराते थे कि वो ऊपर हैं, हमें ग्रो करने की जरूरत है. लेकिन कभी बेइज्जत नहीं किया ना ही कभी अनकम्फर्टबेल फील कराया.