सालों तक काम को तरसता रहा एक्टर, जैसे-तैसे किया गुजारा, बोला- सपना टूटने में... 

21 Sep 2024

Credit: Shaleen Malhotra

टीवी का पॉपुलर शो 'वंशज' ऑफ एयर होने जा रहा है. शो के लीड एक्टर शालीन मल्होत्रा के पास अभी के लिए कुछ काम नहीं है. वो कुछ समय घर बैठने वाले हैं, जब तक उन्हें नया प्रोजेक्ट ऑफर होता है.

एक्टर का छलका दर्द

हाल ही में शालीन ने टेली टॉक इंडिया संग बातचीत में बताया कि उनकी जिंदगी में कई बार ऐसा वक्त आया है, जब उनके पास काम नहीं था और वो घर बैठे.

शालीन ने कहा- काफी सालों तक मैं घर बैठा रहा. 2-3 साल मेरे पास काम नहीं था. कितनी बार ऐसा भी हुआ, जब मेरे हाथ से काम छिना.

"'परदेस' करके एक शो था, जिसमें मुझे कास्ट किया गया था, लेकिन रातोरात मुझे उसमें से निकाल दिया गया. वजह क्या थी, वो आजतक मुझे नहीं पता चली."

"कुछ 1-2 फिल्में भी हैं, जहां से मुझे रातोरात करिप्लेस किया गया है. स्क्रिप्ट आई, लेकिन रिप्लेस हो गया मैं. पर मैंने कभी हार नहीं मानी."

"मैंने हमेशा उम्मीद रखी कि मुझे काम मिलेगा. और मुझे मिला भी है. मेरे जितने भी दोस्त या आसपास लोग थे, उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है."

"हां, ये जरूर रहा है कि बैंक बैलेंस मेरा खत्म होने को हुआ. लेकिन भगवान की कृपा रही कि जब भी मेरे साथ ऐसा हुआ, मुझे काम मिल गया."