31 OCT
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दो बार शादी रचाई, मगर अफसोस दोनों बार उनकी शादी टूट गई.
पहले पति शालीन भनोट पर दलजीत ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. दोनों का सालों बाद तलाक हो गया था. इस शादी से कपल का एक बेटा भी है जेडन, जो दलजीत के पास रहता है.
शालीन संग तलाक के बाद दलजीत ने मार्च 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी, लेकिन 10 महीने में ये शादी भी टूट गई. निखिल ने दलजीत को घर से निकाल दिया.
दलजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब दूसरे पति ने उन्हें घर से निकाला और वो बेटे के साथ दर-दर भटक रही थीं, तब पहले पति शालीन ने एक बार भी उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की.
दलजीत का ये भी आरोप था कि शालीन ने अपने बेटे तक से बात नहीं की. शालीन से अब टेली मसाला संग इंटरव्यू में एक्स वाइफ दलजीत के आरोपों के बारे में पूछा गया तो इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
शालीन ने कहा कि एक्स वाइफ के आरोपों के बारे में उन्होंने न्यूज में कुछ नहीं पड़ा. उन्हें इस बारे में नहीं पता. एक्टर बोले- मैंने स्कूल में पढ़ाई नहीं की, तो मैं अब क्या पढूंगा.
मैं तो सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट पढ़ता हूं. अभी भी पढ़ रहा हूं, बहुत इंटरेस्टिंग है. मैं गूगल नहीं करता क्या करूं? मैं जानता हूं अपने बारे में, मेरे मम्मी-पापा जानते हैं. मैं नहीं पढ़ता कोई हेडलाइन यार, मैं खुश रहता हूं.
एक्स हसबैंड शालीन की इस बात पर दलजीत कैसे रिएक्ट करेंगी, ये देखने वाली बात होगी.