'डॉगी के साथ रहकर खुश हूं, प्यार का कोटा पूरा हो गया', दूसरी शादी पर बोले शालीन

21 May 2024

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्टर शालीन भनोट बिग बॉस के बाद अब 'खतरों के खिलाड़ी' शो में नजर आने वाले हैं. शो के लिए वो सुपर एक्साइटेड हैं.

प्यार ढूंढ रहा एक्टर?

'खतरों के खिलाड़ी' में जाने से पहले शालीन ने सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर कीं. 

श्वेता तिवारी 

शालीन ने कहा कि उन्हें लेकर लोगों की सोच बहुत गलत थी, क्योंकि वो पहले ना सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और ना पार्टियों में जाते थे. उनका पीआर भी नहीं था. 

श्वेता तिवारी 

ऐसे में लोग उनके बारे में गलत राय रखते थे. उनके बारे में कहा जाता था कि उन्हें एंगर इश्यूज हैं, वो एक वुमनाइजर हैं, वो गे हैं, जबकि ऐसा नहीं है.

श्वेता तिवारी 

उनके बारे में ये भी कहा गया कि वो बहुत अमीर हैं. ये भी अफवाह उड़ी थी कि वो किसी बड़े पॉलिटिशियन के बेटे हैं.

श्वेता तिवारी 

शालीन ने कहा कि इसलिए उन्होंने बिग बॉस शो किया था, क्योंकि वो लोगों को ये दिखाना चाहते थे कि वो असल जिंदगी में वो वैसे नहीं हैं, जैसा लोग सोचते हैं. 

श्वेता तिवारी 

शालीन ने कहा कि उन्हें अपने बारे में गलत बातें सुनकर दुख होता था, लेकिन फिर वो ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर ध्यान दिया तो वो खुद से अलग हो जएंगे. 

श्वेता तिवारी 

शालीन से ये भी पूछा गया कि क्या 'खतरों के खिलाड़ी' शो में वो प्यार ढूंढेंगे? इसपर उन्होंने कहा- नहीं...नहीं...मुझे लगता है मेरे प्यार का कोटा पूरा हो चुका है. 

श्वेता तिवारी 

मेरा डॉगी है, वो मुझे बहुत प्यार करता है, पप्पियां करता है और मैं उसी में खुश हूं.

श्वेता तिवारी 

हालांकि, शालीन ने हंसते हुए फनी अंदाज में ये भी कहा कि वो शो में स्टंट करने के लिए नहीं, बल्कि अभिषेक कुमार की सेटिंग कराने जा रहे हैं, क्योंकि अभिषेक ने उनसे मदद मांगी है. 

श्वेता तिवारी 

शालीन ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उन्हें और अभिषेक को एक ही लड़की से प्यार हो गया तो वो अभिषेक का पत्ता कटवाकर खुद सेटिंग कर सकते हैं.

श्वेता तिवारी 

शालीन भनोट की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी रचाई थी. लेकिन फिर 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. 

श्वेता तिवारी 

शालीन का एक बेटा भी है, जो दलजीत के साथ रहता है. तलाक के बाद दलजीत ने दूसरी शादी कर ली है, पर शालीन अभी भी सिंगल हैं. 

श्वेता तिवारी