15 साल बड़े तलाकशुदा हीरो को डेट कर रही एक्ट्रेस? हुई ट्रोल, बचाव में एक्टर बोला- लड़की की इज्जत...

4 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ईशा पर एक साथ एक्टर शालीन भनोट और अविनाश मिश्रा संग नजदीकियां बढ़ाने के आरोप लग रहे हैं. 

ईशा के सपोर्ट में शालीन

Credit: Credit name

दरअसल, बिग बॉस में ईशा, अविनाश मिश्रा संग क्लोज होती दिखाई दे रही हैं. अविनाश शो में ईशा के लिए अपनी फीलिंग्ज का इजहार भी कर चुके हैं. 

इसी बीच सलमान खान ने ईशा को बेनकाब करके खुलासा किया था कि उनका शालीन भनोट संग भी रिश्ता है. इसपर ईशा ने कहा था कि शालीन उनके क्लोज फ्रेंड हैं.

एक साथ शालीन और अविनाश संग नजदीकियां बढ़ाने पर ईशा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ईशा की ट्रोलिंग पर अब शालीन ने चुप्पी तोड़ी है.

शालीन ने वीडियो शेयर करके फैंस से अपील की है कि वो ईशा को हेट न दें. शालीन बोले- मुझे बहुत मैसेजेस आ रहे हैं. बहुत लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं. 

मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप लोग मेरे बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. मुझे अच्छा लगता है. 

मगर मेरा नाम लेकर किसी एक लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठाना मुझे अच्छा नहीं लगता है. प्लीज ऐसा मत कीजिए.

ईशा को डिफेंड करते हुए शालीन आगे बोले- एक लड़की की इज्जत और डिग्निटी का सवाल है. हमें एक महिला के लिए इतनी रिस्पेक्ट रखनी चाहिए. तो प्लीज ये सब बंद कीजिए.

शालीन की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. एक्ट्रेस दलजीत कौर संग उनकी सालों की शादी टूट चुकी है. उनका एक बेटा भी है. मगर अब शालीन का नाम 15 साल छोटी ईशा संग जुड़ रहा है.