15 साल छोटी एक्ट्रेस संग जोड़ा नाम, करणवीर से नाराज शालीन, खत्म किया भाईचारा?

23 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 करणवीर मेहरा के नाम रहा. उन्होंने शो की ट्रॉफी जीती. इससे पहले उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 जीता था.

शालीन ने क्या कहा?

लेकिन लगता है टीवी एक्टर शालीन भनोट को एक्टर के जीतने से खुशी नहीं मिली है. ऐसा हम नहीं, शालीन का रिएक्शन बताता है.

शालीन और करण ने खतरों के खिलाड़ी 14 में काम किया था. दोनों एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन अब लगता है उनके बीच कड़वाहट आ गई है.

बीती रात पैप्स ने जब उनसे करणवीर की जीत पर सवाल पूछा तो शालीन बोले- वो क्यों जीता है, मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा है.

जब शालीन से पूछा गया उनके मुताबिक कौन जीतना चाहिए था? एक्टर ने कहा- करण के अलावा कोई भी शो जीत जाता.

शालीन ने मुस्कुराते हुए कहा- भाइयों का थोड़ा ऐसा ही प्यार होता है, हमारा ऐसा प्यार है. करण तू मिल मुझे. करणवीर मेहरा तू जीत गया.

शालीन का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स का मानना है वो करण से नाराज हैं इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं. जानते हैं इसकी क्या वजह है.

सलमान के बाद करण ने ही बिग बॉस में शालीन-ईशा के रिश्ते की इनसाइड डिटेल रिवील की थी. खुलासा किया कि शालीन किसी ईशा नाम की लड़की से घंटों बात किया करते थे.

ईशा ने साफ कहा था कि वो कोई और लड़की होगी. शालीन बस मेरा अच्छा दोस्त है. देखना होगा शालीन के बयान पर करणवीर का क्या रिएक्शन आता है.