13 AUG
Credit: Social Media
मशहूर टीवी एक्टर शालीन भनोट इन दिनों रोहिट शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ रहे हैं.
शो में शालीन की कुछ कंटेस्टेंट्स संग काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. हाल ही के एपिसोड में शालीन अपनी को-कंटेस्टेंट्स को डेट पर चलने के लिए पूछते नजर आए.
शालीन ने नियति, कृष्णा श्रॉफ और अदिती शर्मा से पूछा कि उनके साथ कौन डेट पर चलना चाहेगा?
इसपर टीवी एक्ट्रेस नियति शालीन से कहती हैं कि अगर उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया तो वो डेट पर चलने के लिए तैयार होंगी.
शालीन नियति से कहते हैं- बाद में मुकर तो नहीं जाएगी? शालीन की बात पर नियति जवाब देती हैं- अगर फियर फंदा हटता है तो ठीक है. मैं चलूंगी तुम्हारे साथ डेट पर.
नियति की बात सुनने के बाद शालीन कहते हैं- खतरों के खिलाड़ी कितना लकी शो है. बहुत नसीब वाला शो है.
स्टंट में भी नसीब चाहिए. यहां देख रहे हो क्या नसीब खुल रहा है. गरीब का घर बस रहा है.
शालीन भनोट की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. शालीन ने 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी फिर 6 साल बाद 2015 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
शालीन का 10 साल का बेटा भी है, जो अपनी मां दलजीत के साथ रहता है.