रोहित शेट्टी ने किया एक्सपोज, गुस्से में चिल्लाए शालीन, बोले- TV पर मेरा मजाक...

12 Aug 2024

Credit: Instagram

शालीन भनोट और निमृत कौर आहलूवालिया दोनों बिग ब़ॉस 16 में साथ थे. उनकी सलमान खान के शो में कई दफा लड़ाइयां हुई थीं.

शालीन-निमृत में लड़ाई

अब वे खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा हैं. यहां भी उनकी लड़ाई चालू है. अपकमिंग एपिसोड में दोनों आपस में भिड़ते दिखेंगे.

होस्ट रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टे्ंट्स के सामने शालीन की पोल खोली. वो ऑफ कैमरा निमृत की बुराई कर रहे थे. ये ऑडियो सबको सुनाया गया.

ये सुनकर निमृत रोने लगीं और शालीन के बिहेवियर पर आपत्ति जताने लगीं. फिर रोहित शेट्टी के सामने दोनों लड़ पड़े.

इस बीच शालीन इतना ऑफेंड हो गए कि उन्होंने रोहित शेट्टी से कहा कि वो ये शो छोड़कर जाना चाहते हैं.

प्रोमो में रोहित कहते हैं- शालीन सेट से जाने के बाद रास्ते में जो मिलता है उसपर अपनी भड़ास निकलने लगता है. लेकिन भूल जाता है कि माइक ऑन है.

फिर शालीन का ऑडियो सुनाया जाता है जहां वो निमृत की कैप्टेंसी पर सवाल उठाते हैं. उसे घटिया और सड़ेली कैप्टेंसी का टैग दिया.

निमृत ने इसे असम्मानजक बताया. वहीं शालीन भड़कते हुए कहते हैं- नेशनल टेलीविजन पर मेरा मजाक बन रहा है सर. मेरे लिए ये शो चुका है.

शो का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.खतरों के खिलाड़ी 14 को लड़ाइयों की वजह से ज्यादा हाइप मिल रहा है.