28 June 2024
Credit: Shalini Pandey
फिल्म 'महाराज' ने हर जगह धूम मचाई हुई है. लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने वाली ये फिल्म काफी चर्चा में भी आई हुई है. वो इसलिए, क्योंकि आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस फिल्म से डेब्यू किया है.
पहली बार दिया इंटीमेट सीन, घबराई एक्ट्रेस-छूटे पसीने, बोली- मैं कितनी पागल...
एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने इस फिल्म में महाराज संग इंटीमेट सीन दिए हैं. जब एक्ट्रेस को पता चला कि उन्हें फिल्म में ऐसे सीन्स देने होंगे तो उन्हें लगा कि वो कहीं कुछ गलत तो नहीं कर रहीं.
शालिनी ने एक इंटरव्यू में अपने इस इंटीमेट सीन के बारे में बताया- जब मैंने स्क्रिप्ट में इस सीन को देने के बारे में पढ़ा था तो मुझे लगा कि मैं पागलपंती तो नहीं कर रही.
"पर फिर मुझे अहसास हुआ कि स्क्रिप्ट में मेरी ये अवस्था दिखाई गई है जो मुझे पर्दे पर निभानी है. मैं जो करूंगी उसमें मुझे खुद को पहले भरोसा होना जरूरी है, तभी मैं स्क्रीन पर ये दिखा भी पाऊंगी."
"जबतक मैंने ये सीन महाराज के साथ नहीं किया था तो मुझे इसके इम्पैक्ट के बारे में नहीं पता लग पाया था. पर जब किया तो मैं अजीब बर्ताव करने लगी."
"मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं बंद कमरे में नहीं रहना चाहती. मुझे कुछ फ्रेश हवा की जरूरत है, मुझे थोड़ी घबराहट हो रही है."