कपड़े बदल रही थी एक्ट्रेस, तभी अचानक कमरे में घुसा डायरेक्टर, जोर से चिल्लाईं और...

2 APRIL

Credit: Instagram

शालिनी पांडे ने महाराज, डब्बा कार्टेल जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है. साउथ में उन्होंने कई मूवीज में काम कर नाम कमाया है.

शालिनी का खुलासा

हिंदी इंडस्ट्री में भी शालिनी अच्छा कर रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कैसे एक दफा डायरेक्टर की हरकत पर वो आगबबूला हुई थीं.

वो वैनिटी वैन में कपड़े बदल रही थीं, तभी डायरेक्टर रूम में घुस आया था. उसने दरवाजा नहीं खटखटाया था.

फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ये घटना उनके शुरुआती करियर के दिनों में हुई थी.

साउथ फिल्म में तब वो काम कर रही थीं. जहां डायरेक्टर बिना खटखटाए उनकी वैनिटी वैन में घुस गया था. इस दौरान वो कपड़े बदल रही थीं.

तब शालिनी ने बस 1 ही फिल्म की थी. उन्हें तब सलाह मिलती थी वो शांत पेश आएं. किसी को नाराज ना करें. वरना रोल नहीं मिलेंगे.

बावजूद उन्होंने डायरेक्टर को फटकार लगाई थी. वो कहती हैं- जैसे ही डायरेक्टर कमरे में घुसा, मैं उनपर चिल्लाने लगी थी. तब मैं 22 साल की थी.

डायरेक्टर के जाने के बाद लोगों ने उन्हें ना चिल्लाने की सलाह दी, लेकिन वो इस बात पर अड़ी रही कि बेसिक मैनर होने बहुत जरूरी होते हैं.

शालिनी का कहना है वो वक्त के साथ चीजों को मैनिपुलेट करना सीख गई हैं. बजाय इसके कि वो तुरंत रिएक्शन दें.